Posts

Showing posts from November, 2017

इस बार मखमल

Image
एक दर्जी कपड़े काटते समय बहुत होशियारी से कपड़ा चुरा लिया करता था। एक बार उसने सपना देखा कि शहर में उसे वस्त्रहीन स्थिति में घुमाया जा रहा है। उसके सिर पर कपड़ो की खूब सारी चिन्दियों की झंडी बधी हुई है। उसने साथ चल रहे यमदूत से पूछा कि ये सब क्या है? यमदूत ने कहा कि तुम ने आज तक जितनी बार लोगों का कपड़ा चोरी किया है, ये उनकी झंडी है। इसलिए सजा के तौर पर इन्हें तुम्हारे सिर पर बाँधा जा रहा है। दर्जी की नींद खुली और अचानक उठकर बैठ गया। फिर वह उस सपने के बारे में सोचने लगा, जो उसने देखा था। वह बहुत शर्मिंदा हुआ और उसने प्रण किया कि वह अब से कपड़े की चोरी नहीं करेगा। सुबह जब दुकान पहुंचा, तो उसने अपने चेले को ताकीद कर दी की कटिंग करते समय जब भी मैं कैंची तिरछी करूं, तो तुम बोलना 'झंडी'। इसके बाद जब भी वह कैंची तिरछी करता, चेला जोर-जोर से चिल्लाने लगता, 'उस्ताद झंडी! उस्ताद झंडी!' और दर्जी की कैंची सीधी हो जाती। एक बार एक ग्राहक मखमल का कपड़ा लाया, तो उससे रहा नहीं गया और कैंची तिरछी हो गई। यह देख चेला चिल्लाने लगा, 'उस्ताद झंडी! उस्ताद झंडी!' इस पर दर्जी...

दीपा, रेस्तरां और मैनेजर

Image
एक मैनेजर की कहानी, जिसने दीपा और उसकी सहेलियों को बताया कि खाना बर्बाद करना क्यों नुकसानदेह है। दीपा अपने कुछ दोस्तों के साथ एक बड़े रेस्तरां में खाना खाने गई थी। सारी सहेलियां बड़े दिनों बाद साथ मिल रही थी। सब एक समय पर नहीं पहुंची थी पहले एक आई, फिर कुछ देर बाद दूसरी, फिर कुछ और देर बाद तीसरी, और इस तरह से गयारह सहेलियां इकट्ठा हो गई। रेस्तरां में पहले से बता दिया गया था, इसलिए समय की कोई पाबंदी नहीं थी। उन्हें अलग से एक टेबल दे दी गई थी। लगातार महिलाएं आती जा रही थी और कुछ न कुछ नया मंगाती जा रही थी। मैनेजर बार बार उनसे कह रहा था, मैडम शायद ज्यादा हो जाएगा।

भेड़िया, मेमना और घंटी

Image
एक मेमने की कहानी जिसने बुद्धि का उपयोग कर भेड़िए से अपनी जान बचाई। एक बार एक मेमना अपने मां-बाप के साथ अपने घर के नजदीक एक बाग में घास चर रहा था। वह बहुत खूबसूरत दिखता था। उसके बाल बर्फ जैसे सफेद थे और दूर से देखने पर ऐसा लगता था, जैसे रोशनी का बड़ा-सा गोला खड़ा हो। उसने देखा, थोड़ी दूर एक जगह पर खूब हरी घास उगी हुई थी। घास के लालच में मेमना अपने परिवार के लोगों से दूर चला गया। धीरे धीरे मेमना घास चरते-चरते दूर चला गया। इतने में शाम होने लगी और परिवार वाले सब घर लौट गए। लेकिन मेमना तो घास खाने में पूरी तरह से मस्त था। एक भेड़िया बड़ी देरी से मेमने पर नजर रखे हुए था। मौका मिलते ही भेड़िए ने मेमने पर हमला कर दिया। मेमना डर गया। भेड़िया बोला, मैं तुम्हें खा जाऊंगा। मेमना ने कहा, मेरे पेट में ढेर सारी घास भरी हुई है। अगर आप मुझे अभी खाएंगे, तो हो सकता है कि आप का स्वाद खराब हो जाए।

मधु, फ्लाइट और वो अनजान शख्स

Image
मधु की कहानी, जिसे अपनी सफलता का इतना गुमान हो गया कि उसे और कुछ दिखा ही नहीं। मधु के मुंबई आने के बाद यह पहली बार था कि वह वापस अपने परिवार के पास जयपुर जा रही थी। इन तीन वर्षों में बहुत कुछ बदल गया था। मधु एक आम मॉडल से एक अभिनेत्री बन गई थी। हाल ही में आई उसकी फिल्म लोगों द्वारा काफी पसंद की गई।   उसके बाद से वह जहां भी जाती लोग उसकी तारीफ करते नहीं थकते। जब वह एयरपोर्ट पहुंची, तो काफी लोग उसे ऑटोग्राफ लेने के लिए लाइन में लगकर खड़े थे। वह जहां भी जा रही थी लोगों की नजरें उसके ही इर्द-गिर्द घूम रही थी। मधु को बहुत अच्छा लग रहा था। कुछ देर में घोषणा हुई कि मधु की फ्लाइट बोर्डिंग के लिए तैयार है। वह जब अपनी सीट पर पहुंची, तो देखा कि वहां एक शख्स पहले से उसकी बगल वाली सीट पर बैठा हुआ था।