दो भाई, पिता और जीवन
एक परिवार में दो भाई थे। वे एक दूसरे की बहुत इज्जत करते थे, लेकिन एक दूसरे से बहुत भिन्न थे। बड़ा भाई पढ़ने लिखने में तेज था, जबकि छोटा भाई पढ़ने लिखने में थोड़ा पीछे था, पर सामाजिक ज्ञान उसे बड़े से ज्यादा था। बड़ा भाई धीर-गम्भीर था, जबकि छोटा थोड़ा नटखट और चतुर था। दोनो भाईयों को स्कूल की तरफ से इंग्लैंड पढ़ने भेजा गया। दोनो जब वहा पहुंचे, तो अलग-अलग कमरा लेकर रहने लगे। बड़ा भाई इंग्लैंड की सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी में दाखिला लेकर पढ़ाई करने लगा। छोटा भाई ने भी एक कॉलेज में दाखिला लिया और नए दोस्त बनाने लगा। बड़ा भाई दिन भर यूनिवर्सिटी में पढ़ता और फिर कमरे में बंद होकर अभ्यास करता। वहीं छोटा भाई क्लास में थोड़ा बहुत पढ़ता और बाकी पूरा समय इंग्लैंड घूमने और वहां के लोगों को समझने में लगा देता। देखते ही देखते दो साल गुजर गए। दोनो के भारत लौटने का समय आ गया।